NREGA Job Card Registration 2025-26 – ऑनलाइन आवेदन व स्टेटस चेक करें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को साल में 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार मिलता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) होना अनिवार्य है। अब सरकार ने नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी मदद से कोई भी पात्र व्यक्ति आसानी से घर बैठे NREGA Job Card Online Apply कर सकता है।

यदि आपके पास NREGA Job Card नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएँगे, क्योंकि आपके कार्य की प्रविष्टि सीधे आपके जॉब कार्ड पर दर्ज होती है और उसी के आधार पर आपकी नरेगा हाजिरी (Attendance) तथा मज़दूरी का भुगतान किया जाता है। इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया है कि नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और किन-किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

जॉब कार्ड आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • आवेदक की रंगीन फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का स्थाई पता
  • वोटर आईडी कार्ड, इत्यादि.

MGNREGA Job Card Apply हेतु पात्रता

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा.

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष हो.
  • आवेदक भारत का निवासी हो.
  • बेरोज़गार हो.

How to Apply NREGA Job Card 2026

यदि आप नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त कर मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके आप आसानी से अपना NREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • NREGA Job Card registration करने के लिए सबसे पहले Umang की आधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in/ पर जाये।
  • होम पेज खुलने के बाद Login/Register बटन पर क्लिक करे.
umang home page
  • यदि आप पहले से उमंग पोर्टल पर रजिस्टर हैं तो अपना “मोबाइल नंबर और MPIN” दर्ज करके लॉगिन करें.
umang login page
  • यदि उमंग पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हैं तो Register here पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें.
new registration
  • उमंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, ऊपर दिए गए “Search on Umang” विकल्प पर क्लिक करें और सर्च बॉक्स में “MGNREGA” टाइप करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर MGNREGA से संबंधित कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से “Apply for Job Card” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
Search mgnrega
  • क्लिक करते ही “General Details” भरने का विकल्प आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमे आपको –
  • पिता/पति का नाम*
  • पूर्ण पता*
  • राज्य का नाम*
  • ज़िला का नाम*
  • ब्लॉक का नाम*
  • पंचायत का नाम*
  • गाँव का नाम*
  • जाति का नाम*
  • परिवार के मुखिया का नाम*
  • आवेदन तिथि*
  • राशन कार्ड नंबर, इत्यादि दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Next” पर क्लिक करें.
fill general details
  • क्लिक करते ही “Applicant Details” का पेज खुलेगा जिसमे आपको –
  • आवेदक का नाम (आधार कार्ड के अनुसार)*,
  • लिंग*
  • आयु (दिनांक के अनुसार)*
  • मोबाइल नंबर*
  • Disability (विकलांगता)
  • आधार कार्ड नंबर*
  • परिवार के मुखिया के साथ संबंध* की जानकारी दर्ज करने के बाद Upload Photo बॉक्स में आवेदक की रंगीन फोटो अपलोड करनी होगी . (फोटो साइज – 55 kb या इससे कम)
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद “Apply For Job Card” बटन पर क्लिक करें.
fill applicant details
  • क्लिक करते ही आपका NREGA Job Card registration पूर्ण हो जाएगा और आवेदन के एक महीने बाद आप अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में खोज सकते हैं.
  • नोट – नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन की अवधि 5 वर्ष तक होती है उसके बाद आपको अपने जॉब कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है.

Track Job Card Status 2026

यदि आपने हाल ही में नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और यह जानना चाहते हैं कि आपका जॉब कार्ड बना है या नहीं, तो आप “Track Job Card Status” विकल्प के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया नीचे चरणबद्ध तरीके से दी गई है –

  • NREGA Job Card Status देखने के लिए सबसे पहले उमंग पोर्टल पर जाएँ और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी से लॉगिन करें।
    लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA टाइप करें और दिखाई देने वाले Service विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको “Track Job Card Status” लिंक मिलेगा, जिसपर क्लिक करें।
Track Job Card
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपना “Reference Number” दर्ज करके अपने Nrega Job Card Status को ट्रैक कर सकते हैं.
Track Job Card status

नरेगा जॉब कार्ड पर मौजूद विवरण

नरेगा जॉब कार्ड पर जॉब कार्ड धारक के निम्नलिखित विवरण मौजूद होते हैं-

  • जॉब कार्ड नंबर
  • घर के मुखिया का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • जाति का नाम
  • आवेदन की तिथि
  • गाँव, पंचायत, ब्लॉक, जिला का विवरण
  • उन दिनों की संख्या जिनके लिए काम की मांग की गई थी
  • कार्य दिवसों की संख्या
  • मस्टर रोल नम्बर सहित आवंटित कार्य का विवरण
  • बेरोजगारी भत्ता
  • तारीखें और काम किए गए दिनों की संख्या
  • तारीख़ वाइज भुगतान की गई मजदूरी की राशि, इत्यादि.
जॉब कार्ड खो जाने पर क्या करें?

यदि किसी का नरेगा जॉब कार्ड खो गया है और सरकारी डेटा में भी दिखाई नहीं दे रहा है तो आप अपना नया जॉब कार्ड बनवा ले.

क्या नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फ़ीस लगती है?

नहीं, नरेगा जॉब कार्ड आवेदन हेतु कोई फ़ीस नहीं लगती है?

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए UMANG पोर्टल या nrega.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होता है। इसमें अपना नाम, पता, आधार नंबर और परिवार के विवरण दर्ज करने होते हैं।

NREGA Job Card Registration के लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है?

इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण और निवास प्रमाण पत्र जरूरी होते हैं।

NREGA Job Card Registration करने के बाद जॉब कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?

आवेदन सबमिट करने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा सत्यापन किया जाता है। आमतौर पर 15 से 30 दिनों में जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

भारत का कोई भी वयस्क (18+) सदस्य जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

अगर ऑनलाइन NREGA Job Card Registration में समस्या हो तो क्या करें?

यदि आवेदन में समस्या आती है, तो आप अपनी ग्राम पंचायत या ब्लॉक विकास कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन की स्थिति (Status) कैसे चेक करें?

नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए उमंग पोर्टल पर जाकर Track Job Card Status विकल्प पर क्लिक करके अपना Reference Number दर्ज करके आवेदन स्टेटस देख सकते है।

अगर मेरा नरेगा जॉब कार्ड स्टेटस “Pending” दिखा रहा है तो क्या करें?

यदि आपका स्टेटस Pending है, तो इसका मतलब है कि आपका आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा जाँच के अधीन है। इसके लिए आपको पंचायत कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।

संबंधित लेख

Find NREGA Job Card NumberJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Payment CheckNREGA Wage Rate
NREGA Job Card List (State Wise )