Nrega Job card List 2024 देखने की प्रक्रिया जानें

Nrega Job card List 2024 देखने की प्रक्रिया जानें

भारत की लोकप्रिय योजनाओं में नरेगा योजना का नाम आता है, नरेगा योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के 18+ व्यक्ति को 100 दिनों का गारंटी रोजगार दिया जाता है, जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है वे सभी भारतीय नागरिक नरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं, और रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड भारत में लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) के तहत नौकरी पाने और पैसा कमाने में मदद करता है, नरेगा के तहत वही लोग कार्य कर सकते हैं जिनका नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची में मौजूद है, सरकार द्वारा समय - समय पर जॉब कार्ड सूची अपडेट की जाती है जिसमे नये आवेदकों का नाम शामिल रहता है इसलिए जिन्होंने हाल जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है वे अपना नाम NREGA Job Card List में चेक कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें? इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे की तरफ़ बताई गई है जिसको फॉलो करके कोई भी व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकता है.

NREGA Job Card List देखने की प्रक्रिया जानें

जो लोग मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किए है या जिनका जॉब कार्ड नहीं मिल रहा है उनको नरेगा जॉब कार्ड सूची देखनी आनी चाहिए क्योंकि जॉब कार्ड सूची में यदि आपका नाम होगा तो यह तय है की आपका जॉब कार्ड बना हुआ है साथ आप सूची में दिये जॉब कार्ड नंबर को नोट करके अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और नरेगा योजन के तहत कार्य कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड सूची देखने के लिए निमलिखित चरणों का पालन करें.

  • NREGA job card list देखने के लिए सर्वप्रथम नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जाएँ.
  • होम पेज खुलने के बाद पेज पर दिये "Quick Access" लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज पेज खुलेगा जिसमे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जैसे -
  • Panchayats GP/PS/ZP Login
  • District/Block Admin.Login
  • Other Impl.Agency Login
  • State level FTO Entry
  • State level Data Entry
  • State Reports
  • Co-operative
  • इसमे से आपको पहले विकल्प Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प Gram Panchayats, Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal और Zilla Panchayats दिखाई देंगे.
  • इसमें से आपको पहले विकल्प Gram Panchayats पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुल 4 विकल्प खुलेंगे जिसमे से आपको Generate Reports के लिंक पर क्लिक करना है.
  • जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद सभी राज्यों की सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमे से आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप Financial Year, District (ज़िला) , Block (ब्लॉक), Panchayat ( पंचायत) का चुनाव करें और Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Gram Panchayat Reports खुल जाएगी, जिसमे आपको R1 Job Card/Registration के Job Card Related Reports अनुभाग में जाना है जहां आपको कुल 6 विकल्प दिखाई देंगे जो हैं -
  • Registration Caste Wise
  • Job CardNot In Use
  • List of Worker with Aadhar No.(UID No.)
  • Job card/Employment Register
  • Registration Application Register
  • Pending JobCards to be Verified
  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिये Job card/Employment Register पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके अनुसार चुने विकल्प के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे क्रम संख्या, जॉब कार्ड संख्या और जॉब कार्ड धारक का नाम दिया होगा, इस सूची में आप अपना नाम खोज सकते हैं.
  • जो लोग हाल ही में नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किए हैं और आवेदन किए लंबा समय हो चुका है और उनका नाम मनरेगा जॉब कार्ड सूची में नहीं है तो आप अपने ग्राम प्रधान या पंचायत ऑफिस में बात करें, यदि वहाँ आपकी बात नहीं सुनी जा रही है तो आप नरेगा के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आपने समस्या का समाधान पा सकते हैं.
नरेगा हेल्पलाइन नंबर - 1800111555 और 9454464999

View State Wise NREGA Job Card List 2024

जो लोग राज्य के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं वे नीचे दिये टेबल में राज्यों के नाम पर क्लिक करके उस राज्य की ग्राम पंचायत रिपोर्ट और नरेगा जॉब कार्ड सूची को देख सकते हैं.

ANDAMAN AND NICOBAR अंडमान और निकोबारANDHRA PRADESH आंध्र प्रदेश
ARUNACHAL PRADESH अरुणाचल प्रदेशASSAM असम
BIHAR बिहार CHANDIGARH चंडीगढ़
CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ DADRA & NAGAR HAVELI दादरा और नगर हवेली
DAMAN & DIU दमन और दिव GOA गोवा
GUJARAT गुजरात HARYANA हरियाणा
HIMACHAL PRADESH हमांचल प्रदेशJAMMU AND KASHMIR जम्मू और कश्मीर
JHARKHAND झारखंड KARNATAKA कर्नाटक
KERALA केरला LAKSHADWEEP लक्षद्वीप
MADHYA PRADESH मध्य प्रदेशMAHARASHTRA महाराष्ट्र
MANIPUR मणिपुर MEGHALAYA मेघालय
MIZORAM मिज़ोरम NAGALAND नागालैंड
ODISHA उड़ीसा PONDICHERRY पॉण्डिचेरी
PUNJAB पंजाब RAJASTHAN राजस्थान
SIKKIM सिक्किम TAMIL NADU तमिल नाडु
TRIPURA त्रिपुरा UTTAR PRADESH उत्तर प्रदेश
UTTARAKHAND उत्तराखण्ड WEST BENGAL बंगाल
TELANGANA तेलंगाना LADAKH लद्दाख

Nrega Job Card List Color Code - नरेगा जॉब कार्ड कलर कोड क्या है जानें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुलने पर आपको लिस्ट में कई कलर दिखाई देते हैं, जिनकी एक अलग परिभाषा है जिसको जानना आपके लिए ज़रूरी है क्योंकि कलर कोड के अनुसार आप पता कर सकते हैं कि किस कलर वाले जॉब कार्ड का क्या मतलब है.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कलर परिभाषा
Green (हरा) 🟩फोटोयुक्त जॉब कार्ड, जिसको रोजगार मिला है.
Gray ( स्लेटी) ☑️फोटोयुक्त जॉब कार्ड, कोई रोजगार नहीं मिला.
SunFlower (सूरजमुखी) 🟨बिना फोटो वाला जॉब कार्ड, रोजगार का लाभ मिला है.
Red (लाल) 🟥बिना फोटो वाला जॉब कार्ड, कोई रोज़गार नहीं मिला.
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट क्या होती है?

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन के बाद नरेगा योजना का लाभ प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से जारी किया जाता है, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जिनका नाम होता है उनको राज्य सरकार द्वारा 100 दिनों का गारंटी रोज़गार ग्राम पंचायत के अधीन दिया जाता है.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने का डायरेक्ट लिंक क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड देखने का डायरेक्ट लिंक https://nregastrep.nic.in/netnrega/statepage.aspx है.

नरेगा योजना के तहत किसको काम मिलता है?

नरेगा योजना के तहत 18 वर्ष या इससे अधिक वर्ष के लोगों को काम मिलता है.