NREGA Payment Status Check करने की प्रक्रिया जानें

NREGA Payment Status Check करने की प्रक्रिया जानें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है, इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार के वयस्क (18+) सदस्यों को 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है, साल 2024 - 25 वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 86,000 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है.

जो श्रमिक नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं उनको नरेगा मज़दूरी रेट के बारे में पता होना चाहिये, जिससे वे सही भुगतान प्राप्त कर पायेंगे. इस योजना के तहत लाखों ग़रीब परिवार के सदस्य कार्य करते हैं, जिससे उनका भरण पोषण होता है, नरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों का पैसा उनके बैंक खाते में DBT डायरेक्ट बैंक ट्रांसफ़र के माध्यम से 15 दिनों के भीतर भेजा जाता है. जिसकी रिपोर्ट सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है, जिसको श्रमिक घर बैठे चेक कर सकते हैं.

नरेगा भुगतान प्रक्रिया जानें

नरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले लोगों के सभी भुगतान आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) के माध्यम से किया जाता है, एबीपीएस एक भुगतान प्रणाली है जो लोगों के आधार से जुड़े बैंक खाते में सरकारी पैसा इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजने के लिए आधार कार्ड नंबर का उपयोग करती है।

एबीपीएस के माध्यम से भुगतान पाने के लिए नरेगा जॉब कार्ड धारक को अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य है, साथ ही वहीं खाता नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) मैपर से भी जुड़ा होना चाहिए। एनपीसीआई मैपर एपीबीएस द्वारा बनाए गए आधार नंबरों का एक समूह है, इसका उपयोग लेनदेन को बैंकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाता है।

NREGA Job Card Payment Status देखनें की प्रक्रिया जानें

जो श्रमिक नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं वे अपना नरेगा पेमेंट स्टेटस नीचे दिये गये चरणों के माध्यम से चेक कर सकते हैं-

  1. Step 1 - nrega.nic.in पर जायें.
  2. Step 2- Quick Access पर क्लिक करें.
  3. Step 3- Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.
  4. Step 4- Gram Panchayats पर क्लिक करें.
  5. Step 5- Generate Reports पर क्लिक करके अपने राज्य का चुनाव करें.
  6. Step 6- फिर फ़िनेशियल वर्ष, ज़िला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
  7. Step 7- उसके बाद पंचायत रिपोर्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमे से आप अपने R3 Work में से Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करके अपना पेमेंट स्टेटस देख सकते हैं.

NREGA Payment Check करने की प्रक्रिया स्टेप वाइज जानें

नरेगा भुगतान का विवरण जानने के लिए नीचे बताई गई विस्तृत प्रक्रिया को फॉलो करें और श्रमिक अपने भुगतान की वर्तमान स्तिथि जानें.

  • नरेगा पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जायें.
  • होम पेज खुलने के बाद Quick Access पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही पॉपअप खुलेगा, जिसमे से Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज पर Gram Panchayats पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज पर Generate Reports के लिंक पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे से आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद फाइनेंसियल वर्ष, ज़िला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी, जिसके R3- Work के Consoliodate Report of Payment to Worker लिंक पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Consolidate Report of Payment to Worker की रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी, जिसमे आप Village Name, Job card No, Applicant Name, Father/Husband Name, Work Name (Work Code), No of days, employment provided, Amount Earned in Rs. की रिपोर्ट दिखाई देगी, रिर्पोट के अंतिम में Amount Earned in Rs में आप देख सकते हैं कि आपका कितना पैसा सरकार द्वारा भेजा जा चुका है.

नरेगा भुगतान में देरी होने पर क्या होगा जानें

यदि नरेगा मजदूरी भुगतान में देरी होती है तो नरेगा श्रमिक को मस्टर रोल बंद होने के 16वें दिन के बाद प्रति दिन पूरी मज़दूरी का(जिसका भुगतान नहीं हुआ है) 0.05% की दर से देरी के लिए मुआवजे का भुगतान प्राप्त करने का अधिकार है।

नरेगा पेमेंट प्रक्रिया के लिए किस दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ती है?

नरेगा भुगतान प्राप्त करने कि लिए एक श्रमिक के पास वैध जॉब कार्ड, आधार कार्ड से लिंक एक बैंक अकाउंट नंबर और काम का रिकॉर्ड होना चाहिए.

नरेगा पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

नरेगा पेमेंट स्टेटस देखने के लिए पंचायत रिपोर्ट को खोलें और WORK सेक्शन में दिये Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करके नरेगा पेमेंट स्टेटस को देख सकते हैं बाक़ी विस्तृत जानकारी ऊपर लेख में देख सकते हैं.

नरेगा पेमेंट कब आता है?

नरेगा योजना के तहत कार्य करने के 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड धारक के खाते में पैसा भेजा जाता है.

नरेगा पेमेंट समय पर ना मिलने पर क्या करें?

जिन लोगों को भुगतान समय पर नहीं मिला है वे लोग गांव या पंचायत स्तर पर अपने स्थानीय नरेगा पदाधिकारियों से जानकारी ले सकते हैं, यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आप अपने खंड विकास अधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट जैसे उच्च अधिकारियों के पास जाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. या नरेगा हेल्पलाइन नंबर का सहारा ले सकते हैं.

जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन जॉब कार्ड लिस्ट देखें
जॉब कार्ड डाउनलोडनरेगा हाजिरी चेक करें
नरेगा एमआईएस रिपोर्टजॉब कार्ड नंबर खोजें